
RR VS PBKS Full Highlights 2025: ये था साल का सबसे जबरदस्त मैच! Must Watch!
राजस्थान रॉयल्स (RR) VS किंग्स लेवल पंजाब (PBKS) ये मैच इस सीजन IPL 2025 का 18th मैच था, इस मैच में दोनों टीम्स का जोरदार क्रिकेट प्रदर्शन देखने को मिला। ये मैच बल्लेबाजी और बोल्लिंग का एक अच्छा वॉर साबित हुआ जिसे क्रिकेट फंस के लिए ये मैच और रोमांचक बन गया। इस मैच की पूरी जानकारी और हाईलाइट के लिए निचे स्क्रॉल करो।
मैच की डिटेल्स और फैसले –
RR VS PBKS ये मैच 5 अप्रैल 2025 को शाम को 7:30 बजे से स्टार्ट हुआ था ये मैच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, में मुल्लांपुर, चंडीगढ़ मैं खेला गया था। पंजाब ने टॉस को जीत कर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया और राजस्थान को पहले बैटिंग करने का मौका दिया जिसे उनको हर का सामना करना पाड़ा, पहली पारी में ही राजस्थान ने पंजाब के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
राजस्थान के बल्लेबाजों की परफॉरमेंस :-
राजस्थान को इतना बड़ा स्कोर करने में कुछ प्लेयर्स की साजे दरी, यशस्वी जैस्वाल ने 67 रन्स 45 गेंदों पर मरे , रियान पराग ने 43 रन्स 25 गेंदों पर मरे, संजू सेमसन ने 38 रन्स 26 गेंदों पर मरे, शिमरॉन हेटमायर ने 20 रन्स 12 गेंदों में मरे, और भी खिलाड़िओ ने टीम के इस स्कोर में अपना – अपना योगदान दिया।
पंजाब के बल्लेबाजों की परफॉरमेंस :-
पंजाब के खिलाड़िओ ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया, वढेरा ने 62 रन्स 41 गेंदों में मरे,मैक्सवेल ने 30 रन्स 21 गेंदों में मरे, प्रभसिमरन ने 17 रन्स 16 गेंदों में मरे, श्रेयस ने 10 रन्स 5 गेंदों में मरे और भी खिलाड़िओ ने पूरी कोशिश की अपनी टीम को जीतने की लेकिन मैच की स्टार्टिंग में ही पंजाब की विकेट गिरने की बजा से पंजाब ये मैच हर गई।
दोनों टीम्स के गेंदबाजों की प्रदर्शन :
राजस्थान की बोल्लिंग अच्छी थी, RR के बोलर्स की बात करे तो सबने चार – चार ओवर डाले ,आर्चर 3-25 ,संदीप 2-21 , तीक्षणा 2-26 , कार्तिकेय 1-21 ये प्रियश इन प्लेयर्स का अच्छा साबित हुआ और इन की टीम जीती।
पंजाब के खिलाड़िओ ने भी बहुत कोशिस की अपनी टीम को जीतने की पर राजस्थान के बाड़े स्कोर की बजा से उनको हार का सामना करना पाड़ा फिर भी RR के बोलर की बात करे तो , फर्ग्यूसन 2-37 ,अर्शदीप 1- 35 , एम यान्सन 1-45 पंजाब की अच्छी कोशिस थी पर जीत हाशिल नहीं हुई।
फाइनल रिजल्ट :
RR – 205/4 (20 OVER )
PBKS – 155/9 (20 OVER )
ये बहुत खास और एक्शन से बहरा हुआ मैच था।
ये भी देखो
IPL 2025: LSG vs MI 4 अप्रैल की पूरी हाइलाइट्स! स्कोर, विकेट, बेस्ट मोमेंट्स!