अगर आप इस साल एक फ़ोन लेने की सोच रहे हो और समाज नहीं आ रहा हैं, कौन-सा फ़ोन ले तो आप सही जगह आए हो आज में आपको बताऊगा 5 टॉप नए स्मार्टफोन वो भी बीएस 20 हजार के अन्दर, इन फ़ोन्स में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे, चाहए वो डिस्प्ले की बात करे या बेटरी हेल्थ की यहाँ आपको सारी जानकारी मिलेगी निचे स्क्रॉल करो।

1- Lava Agni 3
Lava Agni 3 फ़ोन एक 5G फ़ोन हैं ये फ़ोन INDIA’S 1st dual AMOLED फ़ोन हैं , इस फ़ोन में बेस्ट डिस्प्लै 6.78″, की हैं और प्रोसेसर Dimensity 7300X हैं और इसका कैमरा 50MP का हैं और बैटरी हेल्थ की बात करे तो 5000mAh बैटरी हेल्थ और इसके साथ एक 66w का फ़ास्ट चार्जर होता हैं। RAM Memory 8GB स्टोरज आप बड़वा भी सकते हैं CPU स्पीड 2.5GHz हैं ये फ़ोन अच्छा हैं।

2 – Nothing (2a)
Nothing 2A के इस बेस्ट फ़ोन की बात करू तो ये फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम 14 एंड्राइड का हैं, इस फ़ोन की स्क्रीन साइज 6.7 इनचेस हैं, और बैटरी हेल्थ की बात करे तो बैटरी 5000mAH की हैं, फ्रंट कैमरा 32mp का और बैक कैमरा 50mp का हैं प्रोसेसर Dimensity 7200 pro CPU स्पीड 2.8GHz हैं ये फ़ोन 5G हैं। RAM 8GB स्टोरेज आप बड़वा भी सकते हैं, चार्जर इस के साथ नहीं आता हैं एक आप को लेना पड़ेगा। एक खास चीज ये हैं की इस के बैक साइड पर लाइट आती हैं जो इसके लॉक को और बेस्ट बनती हैं।

3 – One plus (+) Nord(CE4)
One Plus का ये फ़ोन आपके बजट में हैं और आपके लिए बहुत बढ़िया हैं, इस में आपको (Snapdragon 7 Gen 3) का प्रोसेसर मिलता हैं, इसके स्क्रीन के साइज की बात करे तो 6.6 इन्चेस की है और बहुत स्मूथ चलती हैं , ऑपरेटिंग सिस्टम (OxygenOS) का हैं CPU की स्पीड 2.63GHz की इसकी स्पीड हैं, ये फ़ोन भी आपको 5G मिलेगा RAM 8GB स्टोरेज आप बड़वा भी सकते हो। बैटरी हेल्थ 5500mAh की हैं पर इस में आपको चार्जर मिलेगा और वो भी 100w का जिसे आपका फ़ोन 0 to 100 (%) चार्ज होने में बीएस 40 मिन्ट्स लेगा, इसका बैक कैमरा 58mp का हैं। जिसे बहुत बढ़िया फोटोज आती हैं।

4 – POCO X7 5G
ये पोको का फ़ोन गेम्स के लिए बहुत अच्छा हैं, इस में आपको (Dimensity 7300U) का प्रोसेसर मिलता हैं जो गंनिंग करते टाइम बेस्ट परफॉरमेंस देता हैं, इस की सबसे अच्छी बात ये हैं की इस पर गोरिल्ला गिलास विक्टुस 2 (Gorilla Glass Victus2) कवर गिलास आता हैं जिसे आपके हाथ से फ़ोन निचे गिरता हैं तो स्क्रीन डेमेज नहीं होगी। डिस्प्ले साइज की बात करे तो इस में
(6.67″ 1.5k + curved AMOLED 120Hz GGV2) मिलता हैं बैक कैमरा 50MP और फ्रंट 20MP का हैं, बैटरी हेल्थ 5500mAh हैं चार्जर 45W और IP68 भी हैं तो 1.5 मीटर्स के अन्दर 30 मिन्ट्स तक आप फ़ोन पानी मे रख सकते हैं,ये फ़ोन भी आपको 5G मिलेगा (RAM 8GB) स्टोरेज आप बड़वा भी सकते हो।CPU स्पीड (2.5GHz) हैं।

5- Motorola edge 50 neo
इस फ़ोन कि क्या ही बात करू ये हर चीज़ में बेस्ट हैं इस फ़ोन में बहुत फीचर्स हैं, इस की डिस्प्ले 6.4″ हैं इसका रिफ्रेश रेट 120HZ का हैं इसका प्रोसेसर 7300U स्नैपड्रगन साथ ही (IP68) सर्टिफिकेशन हैं वायरलेस चार्जिंग हैं, इस में (RAM 8GB स्टोरेज + 256GB) स्टोरज साथ ही आता हैं, CPU स्पीड (2.5GHz) की हैं कैमरा बैक 50mp और फोरन्त 32mp का हैं। और इस में एंड्राइड 14 हैं + 5 years के उपदटेस मिलते हैं। बैटरी (5000mAh) की हैं, इस फ़ोन को पानी में भी रख सकते हैं।
ये भी देखो :-
Ghibli Style Image बनाएं बिना ChatGPT – स्टेप बाय स्टेप गाइड