Yamaha FZ-S FI Hybrid , में क्यों मिलता है ,सबसे बेहतर माइलेज?

 

Yamaha FZ – S FI Hybrid ये बाइक इंडिया में बहुत फेमस हो रही हैं, ये बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक हैं, इस बाइक को हर कोई लेना चाहता हैं। बाइक की जितनी तारीफ करू उतनी काम हैं। Yamaha FZ – S FI Hybrid 11 मार्च 2025 को लॉन्च हुई हैं। ये बाइक (149cc) के सिस्टम में लॉच की गयी हैं। Yamaha FZ-S FI Hybrid में क्यों मिलता है सबसे बेहतर माइलेज चलिए जाने। 

लॉकिंग और डिजाइनिंग

इस बाइक को एक बेस्ट अच्छी लॉकिंग दी हैं, जो इस बाइक को और बेस्ट बनती हैं। इसके टैंक को एक अलग ही तरीके का डिज़ाइन दिया गया हैं। बाइक में (4.2 इंच TFT डिस्प्ले दी हैं साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी) के साथ बेस्ट लॉक दिया हैं। इस बाइक को यामाहा कंपनी ने दो कलर में लॉन्च किया हैं। 

  1. रेसिंग ब्लू (Racing Blue)
  2. सियान मैटेलिक ग्रे (Cyan Metallic Grey)

पॉवर और इंजन

इस बाइक का इंजन (149cc) का हैं जो बाइक को अच्छा पॉवर देती हैं हाई स्पीडिंग के लिए और इसका (149cc) का इंजन होने की वजा से जब ये चलती हैं तो  ये (12.4 PS) की पावर को बनाती हैं जो बाइक में टॉर्क जनरेट करती हैं (13.3 Nm) का इसके इंजन में (SMG) को भी लगाया गया हैं। जो बाइक की मोटर को पावर दे कर बाइक की परफॉरमेंस अच्छी करती हैं, इसमें (5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच) दिया गया है।

बाइक की कीमत

इस बाइक की कीमत एक्स – शोरूम (1,44,800) हैं। इस को आप EMI पर भी ले सकते हो इसकी डाउन पेमेंट 20,000 से स्टार्ट होती हैं। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत (1,71,200) हैं। 

Yamaha FZ-S FI Hybrid , में क्यों मिलता है ,सबसे बेहतर माइलेज?
Yamaha FZ-S FI Hybrid , में क्यों मिलता है ,सबसे बेहतर माइलेज?

बाइक का वजन

इस बाइक में दोनों टायर तुबेलेस हैं और इसके ब्रेक्स की बात करू तो आगे डिस्क ब्रेक हैं, बाइक का वजन बिना पेट्रोल के (138kg) हैं और 13 – लीटर पेट्रोल  के साथ (151kg) हो जाता हैं। बाइक की सीट की उचाई (790mm) हैं। और ग्राउंड क्लियरेंस  की उचाई (165mm) हैं। 

ये बाइक खरीदनी चाइये की नहीं चलिए देखे

हाँ

  1. आपको इस बाइक में (4.2 इंच TFT डिस्प्ले दी हैं साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी) मिलता हैं 
  2. स्पोर्ट्स लॉकिंग और (149cc) का इंजन फुल पावर मोड के साथ (5 – गियरबॉक्स) मिलता हैं। 
  3. अगर आपको लॉन्ग राइड पर कम्फर्ट ट्रैवल करना हैं तो। 

नहीं 

  1. अगर आपका बजट 1,44,800 से काम हैं तो। 
  2. बाइक विगत ज्यादा होने की वजा से आपको अच्छा ना लगे तो। 

इस बाइक में बहुत से फीचर्स बाकि बाइक को से अच्छे दिए हैं यामाहा कंपनी ने, ये बाइक को खरीदने की आप सोच रहे हो यहाँ खरीदने वाले हो तो में आपको बात दू ये बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं। 

 

Leave a Comment