मोटोरोला कंपनी तेजी से स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं और एक से एक फीचर्स आपने फ़ोन्स में दे रही हैं। ऐसा ही एक फ़ोन मोटोरोला कंपनी लॉन्च कर रही हैं जिसका नाम Motorola Edge 60 Pro , 2025 में आ रहा है! Launch Date , Specs , Price की Latest Updates हैं ये स्मार्टफोन 30 अप्रैल 2025 को लॉन्च होने जा रहा हैं। जो की सभी मोटोरोला फंस के लिए अच्छी बात हैं। चलिए जाने इसके फीचर्स और लॉकिंग के बारे में।
Edge 60 Pro कैमरा
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 3 कैमरे दिए हैं, जो इसका कॉमन कैमरा हैं वो (50MP) का हैं जो (OIS को सपोर्ट करता हैं) इस में एक (Sony LYTIA 700C) एक अल्ट्रा वाइड (50MP) कैमरा लगा हुआ हैं। जिसे फोटो और विडिओ बेस्ट आती हैं। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी (32MP) हैं, (10MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ 3x ज़ूमिंग ऑपटिकल) फीचर्स के साथ ये फ़ोन कैमरा दे रहा हैं।
प्रोसेसर के बारे में जाने
इसके प्रोसेसर के बारे में बात करे तो फ़ोन में (MediaTak Dimensity 8350) के बेस्ट प्रोसेसर के साथ एक (MaliG615 GPU) लगा हुआ हैं जो फ़ोन की परफॉरमेंस को अच्छा बनती हैं। हाई ग्राफ़िक्स वाले गेम को ये प्रोसेसर सपोर्ट करता हैं। जिसे गेमिंग बेस्ट होती हैं।
फ़ोन की परफॉरमेंस और लॉकिंग
इस फ़ोन में रेफ्रेश रेटिंग (120Hz) की हैं जो फ़ोन को हेल्प करता हैं हैंग ना होने में और ग्राफ़िक्स को सपोर्ट करती हैं। और फ़ोन को स्मूथ चलने में हेल्प करती हैं। ये फ़ोन थर्ड पार्टी एप्प के लिए सपोर्ट टेबल हैं और साथ ही हाई सॉफ्टवेयर के लिए भी इस फ़ोन की परफॉरमेंस अच्छी हैं। जो फ़ोन को बेहतर बनता हैं। ये फ़ोन का लॉक एक नॉर्मल फ़ोन से अच्छा हैं इस फ़ोन में आपको 3 कोर्स देखने को मिल सकते हैं
- पैंटोने शैडो (PANTONE Shadow)
- पैंटोने डैज़लिंग ब्लू (PANTONE Dazzling Blue)
- पैंटोने स्पार्कलिंग ग्रापए (PANTONE Sparkling Grape)
स्पैशल फीचर्स
इस फ़ोन में डिस्प्ले देखे तो फ़ोन की डिस्प्ले (6.7 इंच ) की हैं इसकी ब्राइटनेस (4000+) की दी गई हैं। साथ ही डिस्प्ले में (Corning Gorilla Glass 7i) की सेफ्टी दी हैं। इस में (HDR 10+) और (Dolby Vision ) के साथ ये डिस्प्लै बेस्ट परफॉर्म करती हैं, इसकी बैटरी की बात करू तो (6000mAh) की बैटरी के साथ (68w) के साथ चार्जर भी मिलता हैं। अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग होती हैं। (15w) वाली वायरलेस चार्जिंग के साथ।
फ़ोन की कीमत
इस फ़ोन को खरीदने के लिए आपको आपने नीड के ऊपर लेना होगा क्युकी अगर आप इस फ़ोन में हाई स्टोरेज चाइये तो जैसे आपको इस फ़ोन (12GB RAM) और (512GB) स्टोरेज चाइए तो आपको ये फ़ोन ₹68,000 में देखने को मिलेगा और अगर आपको (8GB RAM) और (256GB) स्टोरेज चाइए तो आपको ये फ़ोन ₹30,000 से ले कर 35,000 तक मिल सकता हैं।
ये फ़ोन आपको खरीदना चाहिए की नहीं।
हाँ
- अच्छे कैमरे के साथ और अच्छी लॉकिंग के साथ फ़ोन चाहते हो तो।
- गेमिंग करना चाहते हो बिना लैगिंग के बेस्ट प्रोसेसर के साथ तो।
- ऐंड्रोइड फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग का फील लेना चाहते हो तो।
नहीं
- आपका बजट 30,000 से कम का हैं तो।
- आपको इसमें कम फीचर्स मिले तो।