LSG vs PBKS का पहला मुकाबला IPL 2025 में – जानें टीम, पिच रिपोर्ट और जीत का अनुमान
दोनों टीम्स अपनी परफॉरमेंस इम्प्रूव करने में लगी हुई है। लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG) का पहला मैच दिल्ली कैपिटल (DC) के साथ था। जिसमे उनको हार का स्वाद चकना पड़ा था, लेकिन दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ था। उस मैच को लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG) ने 5 विकेट्स से हासिल किया था। लेकिन किंग्स लेवल पंजाब (PBKS) का इस सीजन अभी तक एक मैच हुआ है गुजरात टिटनस (GT) के साथ और किंग्स लेवल पंजाब (PBKS) ने पहला मैच ही GT के हाथो से छीन लिया था पबकस ने ये मैच 11 रन्स से अपने नाम किया था।
LSG vs PBKS मैच की इन्फॉमेशन :
ये मैच लखनऊ के एकना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इसकी पिच की बात करू तो ये पिच थोड़ी स्लो और स्पिन – फ्रेंडली है, जिसकी बजा से बैट्समेन को थोड़ा सा स्ट्रगल करना पड़ता है बाउंड्री के लिए ,लेकिन बोव्लेर्स को भी इस पिच पर अपनी लाइन और लेंथ का ध्यान रखना पड़ेगा। ये मैच 1 अप्रैल 2025 को खेला जाएगा रात 7.30 बजे।
स्कोर रिकॉर्ड की बात करे तो लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG) इस सीजन IPL 2025 में अभी तक टेबल पर दूसरे नंबर पर हैं और किंग्स लेवल पंजाब (PBKS) चौथे नंबर पर हैं दोनों ही टीम्स आईपीएल की काफी इंटरेस्टिंग और कॉम्पिटिटिव टीम्स हैं। अभी तक दोनों टीम्स का मुकाबला काफी रोमांचक रहा है, दोनों टीम्स एग्रेसिव और अटैकिंग स्टली में प्ले करती हैं।
LSG vs PBKS हेड – टू – हेड रिकॉर्ड :
हेड टू हेड की बात करू तो, लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG) ने अभी तक किंग्स लेवल पंजाब (PBKS) के सामने अच्छे प्रदेशन किया हैं। लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG) के फ़ास्ट बोव्लेर्स ने किंग्स लेवल पंजाब (PBKS) के अच्छे – अच्छे हिटर्स बैटिंग स्टाइल को LSG की बोलिंग ने टक्कर का मुकाबला दिया है। दोनों टीम्स अपने फंस के लिए और भी मेमोरेबल (MEMORABLE) मोमेंट्स क्रिएट कर सकती हैं।
LSG vs PBKS इस मैच में खेले जाने वाला खिलाड़ी ने नाम :
लखनऊ सुपर जेंट्स के खिलाड़िओ के नाम –
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, एम सिद्धार्थ और दिग्वेश सिंह, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद और आकाश सिंह।
किंग्स लेवल पंजाब के खिलाड़िओ के नाम –
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर) और प्रभसिमरन सिंह, मार्क जनसेन, नेहाल वढेरा , जोश इंग्लिस , लौकी फेर्गुसन , वयशक विजयकुमार , यश ठाकुर , हरप्रीत बरार , विष्णु विनोद , अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, हरनूर पन्नू , कुलदीप सेन , प्रियांश आर्य , आरोन हर्दिए , मुशीर खान , सूर्यांश शेडगे , ज़ेवियर बार्टलेट और पीला अविनाश।
तो रेडी हो जो आईपीएल 2025 के इस सबसे तगड़े मैच के लिए जो हर बॉल पर एक्ससिटेमेंट और सस्पेंस लाएगा, अंत में यह बोलना पडेग़ा की जो टीम अपनी स्ट्रेंग्थ्स को अच्छे से (use) करेगी वो टीम्स जीतेगी।