CSK vs DC: आज कौन जीतेगा? मैच एनालिसिस , “टीम न्यूज़ और जाने सारी जानकारी “
इस सीजन IPL 2025 का एक जबरदस्त मैच होने वाला हैं ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल (DC) के बिच होने वाला हैं ये दोनों टीम्स इस सीजन पहली बार आमने – सामने आ रही हैं। जो इन दोनों टीम्स के फैंस के लिए एक बॉन्स एंटरटेमेंट एंड एक्ससिटेमेंट से बारा मैच हैं। चलिए मैच के बारे में और जाने।
मैच इनफार्मेशन :-
CSK VS DC ये मैच आईपीएल 2025 का 17th मैच हैं, और ये मैच 5 अप्रैल 2025 को चेन्नई के मा चिदंबरम स्टेडियम में शाम 3:30 भजे से होगा। चेन्नई के इस स्टेडियम की पिच के बारे में बात करे तो ये पिच स्पिनर – फ्रेंडली पिच हैं , और स्लो बैटिंग ट्रैकक । CSK के लिए बेस्ट एडवांटेज हो सकता है। और मेरे को लगता भी नहीं हैं की चेन्नई इस मैच को अपने घर के अंदर हारेगी।
दोनों टीम्स के कप्तान की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के MS DHONI ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अभी तक हाईएस्ट रन – स्कोरर्स 500 + रन्स का रहा हैं। और वही पर बात करे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान RISHABH PANT की तो उनके अभी तक हाईएस्ट रन – स्कोरर्स 400 + रन्स का रहा हैं।
दोनों टीम्स के बेस्ट बोव्लेर्स की बात करे तो CSK के RAVINDRA JADEJA ने अभी तक DC के खिलाफ 15+ विकेट्स ली हैं, और DC के बॉलर KAGISO RABADA ने CSK के खिलाफ अभी तक 12+ विकेट्स ली हैं।
CSK VS DC के हेड- टू -हेड इनफार्मेशन :-
CSK और DC के बीच आईपीएल में 2008 से 2024 तक अभी तक TOTAL 32 मैचेस हुए हैं जिसमें से CSK ने 20 और DC ने 12 मैचेस जीते हैं। CSK का LEVEL DC के सामने बहुत अच्छा रहा हैं, लेकिन इस सीजन DC फॉर्म में हैं तो देखना होगा की ये मैच DC CSK से छीन पाएगी की नहीं।
यहाँ देखो मैच और देखो कौन जीतेगा आज
ये भी देखे
LSG vs PBKS का पहला मुकाबला IPL 2025 में – जानें टीम, पिच रिपोर्ट और जीत का अनुमान